यदि आप एक blogger हैं तो आप अपने Blog या website पर ट्रैफिक लाने के लिए हमेशा ही लगे रहते होंगे. क्या आपको ये पता है की अपने Blog या Website पर Search Engine जैसे Google,Yahoo से ट्रैफिक लाने के लिए अपने ब्लॉग की SEO (Search Engine Optimization) करनी होगी।
इसलिए अब आप बहुत से अलग-अलग SEO related websites पर जब आप इसे करने के तरीकों के बारे में ढूंढ़ते हैं तो आपको हर जगह अलग-अलग चीज़ें बताई जाती हैं. अब कौनसी चीज़ें सही है या कौनसी नहीं, ये तो आप की खुद की समझदारी पर ही depend करता है।
तो चलिए जानते हैं, SEO के बारे में Top 10 Tricks जो हम अलग-अलग लोगों से सुनते रहते हैं. SEO के बारे में और जानने के लिए हमने दूसरी पोस्टो की Links दी हैं आप उन पर जाकर और भी जानकारी ले सकते हैं।
1.Meta Tag Matter नहीं करता??
2. केबल .Com or .In Domain लेने से आपके Blog पर Traffic आ जायेगा???
अब usually सब websites के साथ .com लगाते हैं तो .com लोगों के मन में बसा हुआ है. लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि दूसरे domain Name जैसे कि .in, .co, .Net और.Org आदि जैसे Domains पर ट्रैफिक नहीं आएगा. इनकी भी value .com की तरह ही होती है. Country specific websites के लिए .in जैसे domains बहुत बार .com से बढ़िया साबित होते हैं।
3.नया Content जल्दी Rank करता है??
4. Backlinks या Internal-links Matter नहीं करती???
मैं इस बात को मानता भी हूँ कि content ही सब कुछ है लेकिन यदि आप सही तरीके से internal linking और backlinking करते हैं तो यह आपके content की quality बढ़ाता है और एक plus point भी होता है. इसलिए में भी ऐसे इस्तेमाल करता हूँ. Backlinking या internal linking से आपको कोई भी SEO benefit नहीं मिलता है.
5. Guest Blogging से कुछ होता हैं?
ऐसे में जो लोग सही तरीके से guest blogging करके natural backlinks बनाते हैं तो उनके मन में कहीं न कहीं ये वहम हो सकता है की यदि वे Guest blogging करते हिज तो शायद वह भी spam की तरह treat हो और शायद उससे उनको कोई भी benefit न हो. देखिये ऐसा बिलकुल नहीं होता है, यदि आप सही तरीके से natural way में guest posting करेंगे तो आपको surely benefits ही होंगे।
6. SEO Agency को hire करने से आपकी वेबसाइट की ranking बढ़ जाती हैं
7. Keyword Research क्या होता हैं
इसीलिए, मैं आपको बता दूँ की SEO का पहला step content के लिए Keyword research करना है.
8.Paid Search से आपके blog की rankings भी अच्छी होती है
काफी सारे Digital marketers आपको ये बतायेंगे की यदि आप Google के paid search compaigns जैसे की Google Adwords के ज़रिये advertise करेंगे तो जिस website को आप advertise करेंगे तो उसे search इंजन benefit देगा और उसकी ranking भी बढ़ेगी।
Google search results में किसी भी हद में केवल अच्छे results ही show करेगा जो वह अपनी algorithms से decide करता है. ऐसे में यदि आप paid campaigns करेंगे भी तो भी आपको को कोई organic search benefit तो बिलकुल भी नहीं मिलेगा।
9. Content Long होने से ज्यादा Traffic आता है??
ज्यादा content SEO के लिए एक plus point होता है, लेकिन इसका अर्थ ये नहीं की यदि आपके पास ज्यादा content होगा तो ही आप पहले number पर रैंक कर पाएंगे. ज्यादा content के साथ-साथ उसकी quality और अन्य बहुत से factors है जो matter करते हैं. केवल ज्यादा content लिखकर या फिर ज्यादा posts लिखकर आप कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे।
10 . Social Media पर Sharing करने से क्या होता हैं?
चलिए आखिर में इस myth को भी ख़त्म करते हैं. जैसे आपके blogs के पास जितने ज्यादा quality backlinks होते हैं, उसका benefit मिलता है, उसी प्रकार जितने ज्यादा social media पर shares होंगे, उसका benefit भी ज़रूर मिलता है और Search Engine में ranking के major factors में Social Media sharing भी एक मेजर फैक्टर है. इसीलिए आप एक बात को पक्का करें की आप अपने ब्लॉग posts में sharing options रखें ताकि आपके readers posts को शेयर कर सकें और आपके social media पर signals strong हो सकें।