![]() |
Quora को use करने के फायदे |
Quora एक Question Answers की बहुत अच्छी website है, जिस पर अलग-अलग commununity के लोग, अपने प्रश्न लोगों के समक्ष रखकर, उनके उत्तर पा सकते हैं और अपने उत्तर दूसरों के प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं. आज हम इस post में जानेंगे, कि Mostly Bloggers Quora को अपने Blog या website के फायदे के लिए कैसे use कर रहे हैं।
Quora पिछले कुछ वर्षों में दुनिया भर में एक बहुत ही popular platform बन गया है. नीचे दिए गए screenshot में आप Quora की website का Global rank 90. US का rank 45 और India का rank check कर सकते हैं, जोकि बहुत ही ज्यादा है. इससे Quora की popularity स्पष्ट होती है.
![]() |
Alexa Ranking of Quora |
Quora, Google और yaaho में बहुत से keywords पर top positions पर ranked है. Quora का अधिकतर traffic Google,yaaho,Bing और अन्य search engines से आता है. यानि की इसका ज़्यादातर ट्रैफिक Original है
आप देख सकते हैं कि केवल India में ही Quora की Google से 41 Million visitors daily आते है. आप इसकी backlinks भी देख सकते हैं, जोकि इसकी search engine में rankings का एक बड़ा reason है। Qoura(कौरा) India में ही यह साईट, 30,00,000+ keywords पर ranked है।
चलिए अब जानते हैं कि यदि आप एक blogger हैं, तो आप Quora को अपने फायदे के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
चलिए अब जानते हैं कि यदि आप एक blogger हैं, तो आप Quora को अपने फायदे के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Contents
- Quora को use करने से Kisi Blogger को कैसे फायदा हो सकता हैं?
- Backlinks
- Referral Traffic
- Branding और Identity
- Quora को use करने के लिए कुछ Tips
Quora को use करने से Kisi Blogger को कैसे फायदा हो सकता हैं?
Quora bloggers के लिए एक बहुत ही बढ़िया content promotional platform है. Quora पर बहुत से questions log daily पूछते हैं। आपको इसमें Questions को चुनकर, बस उनका अच्छा सा उत्तर देना है। ऐसे, आप अपनी Website की ranking को improve कर सकते हैं. सुनने में काम बहुत आसान लगता है.
लेकिन ये काम आसान है भी, लेकिन आपको किन questionns का answer देना है, answer किस प्रकार देना है ये सारी चीज़ें ही matter करती है की आप as a blogger इसका फायदा उठा सकते हैं या नहीं. ये चीज़ें हम जल्द जी जानेगे लेकिन पहले मैं आपको इसके benefits के बारे में बता देता हूँ.
जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि किसी भी site के SEO process को हम दो parts में divide कर सकते हैं, namely, On-Page SEO और Off-Page SEO.
Quora आपकी help आपकी site की Off-Page SEO के रूप में करता है।
Backlinks
Backlinks-building Off-Page SEO का सबसे बड़ा part है. Quora पर आप जब किसी प्रश्न का उत्तर देते हैं, तो आप उसमे, अपने किसी related(उस प्रश्न के समान उत्तर) और useful post का link दे सकते हैं. लेकिन याद रखें, link केवल तभी दें, जब वो link उस प्रश्न के समान हो. फालतू में spamming मत करें. उसका कोई फायदा नहीं होगा।
ऐसे useful articles के links को Quora के answers में देने से आपको अपनी website या blog के लिए Quora से एक backlink मिल रही है, जिसकी बहुत ही ज्यादा value होती है।
Backlink बड़ी website, जिसकी Domain Authority बहुत ज्यादा होती है, से मिले, तो उतनी ही आपकी website ki importance और value बढ़ती है. Quora ki domain authority 89 है, जोकि बहुत ज्यादा है. ऐसे में यदि आपको Quora में अलग-अलग pages से backlink मिलता है, तो इससे आपकी site या blog की ranking भी improve होगी।
Referral Traffic
ये Quora को उपयोग करने का दूसरा और बहुत बड़ा benefit है। जैसा कि आप जानते हैं कि Quora एक बहुत ही ज्यादा high traffic वाली website है, यदि किसी दूसरी किसी website और blog को referral traffic भेजने की ability भी इसकी उतनी ही ज्यादा है।
जैसे कि मैंने बताया है कि आप answers में अपनी site या blog के useful, related articles के links include कर सकते हैं. जब किसी popular question पर आपका answer Quora में top पर होगा और आपका link भी बीच में होगा, तो बहुत से लोग उस link को click करके, आपके blog या website पर redirect होंगे. इससे आप अपने blog/website पर बहुत सा referral traffic ले पाएँगे. जिससे आपकी Blog,Website पर traffic आएगा।
Branding और Identity
Quora पर questions पूछने और उनका उत्तर(Answer) देने के लिए, आपको इस पर अपना account बनाना होता. जब भी आप कोई Question पोस्ट करेंगे या फिर उसका answer देंगे तो उसमे आपकी identity mention होती है, जैसा कि आप नीचे दिए गए screenshot में भी देख सकते हैं।
Backlinks-building Off-Page SEO का सबसे बड़ा part है. Quora पर आप जब किसी प्रश्न का उत्तर देते हैं, तो आप उसमे, अपने किसी related(उस प्रश्न के समान उत्तर) और useful post का link दे सकते हैं. लेकिन याद रखें, link केवल तभी दें, जब वो link उस प्रश्न के समान हो. फालतू में spamming मत करें. उसका कोई फायदा नहीं होगा।
ऐसे useful articles के links को Quora के answers में देने से आपको अपनी website या blog के लिए Quora से एक backlink मिल रही है, जिसकी बहुत ही ज्यादा value होती है।
ऐसे useful articles के links को Quora के answers में देने से आपको अपनी website या blog के लिए Quora से एक backlink मिल रही है, जिसकी बहुत ही ज्यादा value होती है।
Backlink बड़ी website, जिसकी Domain Authority बहुत ज्यादा होती है, से मिले, तो उतनी ही आपकी website ki importance और value बढ़ती है. Quora ki domain authority 89 है, जोकि बहुत ज्यादा है. ऐसे में यदि आपको Quora में अलग-अलग pages से backlink मिलता है, तो इससे आपकी site या blog की ranking भी improve होगी।
Referral Traffic
ये Quora को उपयोग करने का दूसरा और बहुत बड़ा benefit है। जैसा कि आप जानते हैं कि Quora एक बहुत ही ज्यादा high traffic वाली website है, यदि किसी दूसरी किसी website और blog को referral traffic भेजने की ability भी इसकी उतनी ही ज्यादा है।
जैसे कि मैंने बताया है कि आप answers में अपनी site या blog के useful, related articles के links include कर सकते हैं. जब किसी popular question पर आपका answer Quora में top पर होगा और आपका link भी बीच में होगा, तो बहुत से लोग उस link को click करके, आपके blog या website पर redirect होंगे. इससे आप अपने blog/website पर बहुत सा referral traffic ले पाएँगे. जिससे आपकी Blog,Website पर traffic आएगा।
जैसे कि मैंने बताया है कि आप answers में अपनी site या blog के useful, related articles के links include कर सकते हैं. जब किसी popular question पर आपका answer Quora में top पर होगा और आपका link भी बीच में होगा, तो बहुत से लोग उस link को click करके, आपके blog या website पर redirect होंगे. इससे आप अपने blog/website पर बहुत सा referral traffic ले पाएँगे. जिससे आपकी Blog,Website पर traffic आएगा।
Branding और Identity
Quora पर questions पूछने और उनका उत्तर(Answer) देने के लिए, आपको इस पर अपना account बनाना होता. जब भी आप कोई Question पोस्ट करेंगे या फिर उसका answer देंगे तो उसमे आपकी identity mention होती है, जैसा कि आप नीचे दिए गए screenshot में भी देख सकते हैं।
Quora को use करने के Important Tips
मैं आपके साथ कुछ useful tips शेयर करना चाहूँगा जो Quora पर काम करने में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
Quora को use करने के Important Tips
मैं आपके साथ कुछ useful tips शेयर करना चाहूँगा जो Quora पर काम करने में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.