क्या आप फेसबुक से अपने Blog/Website पर Traffic ला कर और भी ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं??
यदि आपका जबाब हां हैं तो आप पूरी post ध्यान से पड़े।
इस पर click करने से आप अगले page पर पहुँच जायेंगे जहाँ से आप अपना Facebook page select कर सकते हैं जिसके लिए आप instant articles tool को enable कर सकते हैं।
यदि आपका जबाब हां हैं तो आप पूरी post ध्यान से पड़े।

एक blogger और Website Owner के लिए FB Instant articles एक वरदान है और अभिशाप भी
यह एक वरदान इसलिए है क्योंकि यह हमें Facebook से और ज्यादा ट्रैफिक देगा पर उसी समय एक अभिशाप भी है क्योंकि आप अपना email box और widgets नहीं दिखा पाएंगे जैसा आप अभी कर सकते हैं।यह कहने की जरूरत नहीं है की आप जितनी जल्दी Facebook Instant Article को अपनी वेबसाइट से integrate कर लेंगे उतना ही बढ़िया होगा।
आज मैं आपके साथ एक complete guide share करने जा रहा हूँ जिससे आप Facebook Instant Article को अपने blog के लिए आसानी से setup कर पाएंगे।
यदि आप FB Instant Articles के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए मैं जल्दी से आपको इसके बारे में बता देता हूँ
FB Instant article क्या होता है??
Instant Article, Facebook का एक ऐसा feature है जोकि articles की late loading की समस्या को सुलझाता है। instant article, HTML5 based document होता है जोकि एक fast performance in Mobile,storytelling capabilities, branded design, और एक customized visual display के लिए optimized होता है।
आपको एक बार अपने blog या website के लिए instant articles को enable करन होगा, फिर जब भी आपके articles Facebook पर share होंगे, तो जो users mobile app पर Facebook चला रहे होंगे उन्हें, Instant article का icon दिख जायेगा. यह icon बताता है की यह article एक instant article है जो कुछ ही seconds में खुल जायेगा।
आप में से बहुतों लोगो ने Facebook को mobile App से चलाते समय Facebook instant articles को जरूर देखा होगा. यदि नहीं तो आप Digital Guruji के Facebook page को check कीजिये और आप Facebook के mobile App से और आपको पता लग जायेगा की Instant Article कैसे होते है।
Facebook Instant Articles को WordPress पर कैसे setup करें?
बस आपको बताये गए steps को follow कीजिये और जानिए कि आप Facebook Instant Articles को अपने WordPress blog या website के लिए कैसे setup कर सकते हैं. आपको setup करने के लिए लगभग 15 minutes का समय लगेगा और एक दिन में आपकी website के लिए instant articles चालू हो जायेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं।
अपने Facebook account में login कीजिये.
Instant Articles के page जाये और फिर sign up के button पर click कीजिये
Instant Articles के page जाये और फिर sign up के button पर click कीजिये
इस पर click करने से आप अगले page पर पहुँच जायेंगे जहाँ से आप अपना Facebook page select कर सकते हैं जिसके लिए आप instant articles tool को enable कर सकते हैं।
-
जिस page पर instant article को Enable करना हैं उस Page को select कीजिये और फिर “Enable Instant Articles” के button पर click कीजिये।
-
instant articles को enable करने के बाद, आप Instant Articles की page settings > Instant Articles में जाकर configuration page, को access कर पाएंगे
अब आपको हमें नीचे दिए गयी Steps को Follow करना होगा-:
- अपना URL claim कर set कीजिये
- RSS feed को add कीजिये
- Review के लिए submit कर दीजिये.
अब हम official Instant Articles WordPress plugin से भी configure कर सकेंगे जिसके बारे में मैंने नीचे detail में दिया है. एक आम user हैं जिसे basic computer skills के बारे में पता होगा तो आप इस guide को आसानी से follow कर पायेंगे।
अपना URL claim कीजिये
अब आपको “Claim your URL” के button पर click करे, फिर आपको एक meta tag मिलेगा जिसको आपको अपनी website के head tag में add करना होगा।
एक बार अपने meta tag को add करने के बाद, अपने WordPress के cache को clear कर दीजिये।
अब फिर से “Claim URL” के button पर click करेंगे तो आपको एक success message मिलेगा।
RSS Feed और WordPress Official Facebook Instant Articles plugin को Setup करे
Official Facebook Instant Article WordPress plugin को Download कर install कीजिये. यह plugin Facebook और कुछ developers के द्वारा बनाया गया है. Plugin की activation पर, एक feed generate हो जाएगी और आप इसे अपने domain name में /feed/instant-articles add करके check कर सकते हैं।
आप अपने Facebook page Instant Articles की settings में वापिस जाये और इस RSS feed को “Production RSS feed” में add कर दीजिये।
अब add करने के बाद Save कर देना हैं।
FB Instant Article plugin को configure करे
इसके बाद आपको कुछ Steps कर के Logo डालना होगा और बस Save पर क्लिक कर दे।
Save करने के बाद कुछ Tricky काम करना होगा क्योकि आपको Review के लिए कम से कम 10 Posts को Review के लिए देना होगा।
एक बार ये हो जाये, आप अपने articles को review के लिए submit कर सकते हैं.
RSS feed से auto-publish को enable करे
आपके submission को approve होने के लिए लगभग 3 से 4 दिन का समय लगता है।
और एक ज़रूरी बात, आपको RSS feed से auto publishing करने के लिए enable करना होगा।
Hello sir
9598500175
Kya me job ki liya tha sir
Website sir meri nhai
Kya